किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले जान ले यह बातें।

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे किसी लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और एडमिशन लेने से पहले आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए !


किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस कॉलेज के बारे में बहुत सारी जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए। आपको उस कॉलेज के बारे में काफी रिसर्च करना चाहिए। तभी जाकर के एडमिशन लेने की सोचनी चाहिए क्योंकि कई बार होता यह है कि हम एडमिशन तो ले लेते हैं, लेकिन कॉलेज के बारे में रिसर्च नहीं करते हैं। जब हम कॉलेज के बारे में रिसर्च नहीं करते हैं तो इसका भारी नुकसान हमें ही उठाना पड़ सकता है क्योंकि कई बार बहुत सारी कॉलेज ऐसी हैं जो फेक डिग्री प्रोग्राम चलाती है। और वह जो नकली डिग्री प्रोवाइड कर देती है और जब डिग्री आपके हाथ में आती है और आप उस डिग्री का इस्तेमाल अपने कैरियर बनाने में करते है तब आपको सच्चाई पता लगती है।
और ऐसे में आपके पास कोई भी चारा नहीं होता है और आप बहुत ज्यादा निराश होते हैं। आपका काफी टाइम खराब हो चुका होता है और इसमें आप जो है, कॉलेज को भी दोष नहीं दे सकते हैं ना किसी और को दोष दे सकते हैं। ऐसे में दोष किसी का होता है बल्कि आपका खुद का ही होता है तो ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी और ध्यान रखने वाली बात यह है कि किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज के बारे में बहुत सारी चीजें जान ले। उस कॉलेज के बारे में सबसे जरूरी जो बात है वह कॉलेज रिकॉग्नाइजेस यानी उसकी मान्यता की है उनके बारे में जान ले।

दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले एक छोटा सा काम करना होगा। आपको यूजीसी की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, या जिस यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो उस कॉलेज/ यूनिवर्सिटी के बारे में आपको बेसिक जानकारी जैसे कि यूजीसी ने उस कॉलेज को मान्यता दी है या नहीं दी है। यूजीसी ने किन-किन कोर्सेज को रन करने की उस यूनिवर्सिटी/ कॉलेज को मान्यता दी है और सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि कौन-कौन से कोर्स वर्तमान में चल रहे हैं।
और भी काफी जानकारी जैसे कि उस यूनिवर्सिटी का ट्रैक रिकॉर्ड क्या रहा है। यूजीसी ने उसको कितनी ग्रांट दी है और उस यूनिवर्सिटी/कॉलेज की परफॉर्मेंस कैसी रही है। यह सारी जानकारी आप यूजीसी की वेबसाइट पर जा करके पता कर सकते हैं और इन सारी जानकारी पता करने के बाद अगर आपको लगे कि यह जानकारी ठीक है। कॉलेज या यूनिवर्सिटी एडमिशन लेने के लायक हैं कॉलेज तो आप एडमिशन ले सकते हैं, अन्यथा ऐसी कॉलेज में एडमिशन ना ले तो बेतहर है।


दोस्तों अगर आप को और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो है। इसके बारे में उस वीडियो को देख सकते हैं। हमारे यूट्यूब चैनल एडवोकेट राज राठौड़ पर।

What’s on my desk

I spend more and more time at my desk these days, doing everything from preparing the family taxes to working on this blog. Because of this, my workspace is constantly changing. Holding the clutter at bay is challenging, so I prefer to keep nearby only a few quality items that serve multiple purposes over a stockpile of things I might never need.

Staying Organized

Who me? Organized? My husband might tell you otherwise, but I do find it hard to keep track of our weekly schedule. You know: school, swimming, grocery shopping, tidying up, paying bills, remembering appointments and so on. Fortunately, in our house we all pitch in. No one person does everything. But we do have a little secret that helps our day run more smoothly.

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें